कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : दिनेश राज़, एस्टर और स्किल्ज़ ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई
मानव सेवा समिति, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा आयोजित 21वें कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवे दिन का पहला मैच एस्टर क्रिकेट अकादमी ग्रे०नोएडा एवं दिनेश राज़ क्रिकेट अकादमी गा० बाद के बीच खेला गया।
दिनेश राज़ ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया। एस्टर क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए जिसमें रमन कुमार के 35 गेंद पर नाबाद 45 रन और विशाल के 20 गेंद पर 24 रन का योगदान रहा।जवाब में दिनेश राज़ ने राहुल यादव के 55 गेंद पर शानदार नाबाद 69 रन और लोकेश शर्मा के 19 गेंद पर बनाए 34 रन की बदौलत 15.5 ओवर में 8 विकेट से मैच आसानी से जीत लिया।
एस्टर के गेंदबाज़ पुलकित शर्मा ने 22 रन देकर एक विकेट हाँसिल किया। जबकि दिनेश राज़ के गेंदबाज़ हरिकिशन यादव ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए कुल 15 रन देकर 3 विकेट और अर्जुन व सुल्तान ने एक एक विकेट प्राप्त कर दिनेश राज़ को जीत दिलाने में अहं भूमिका निभाई।
दिनेश राज़ के राहुल यादव को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर मौजूद शुभम भारद्वाज, पारुल भारद्वाज और सुभाष शर्मा ने मैन ऑफ दा मैच से सम्मानित किया।
दिन का दूसरा मैच अचिवर क्रिकेट अकादमी एवं गेलैक्सी बायज के बीच खेला गया जिसमें गेलैक्सी ने पहले बल्लेबाज़ी हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए जिसमें मोनू के बनाए मात्र 45 गेंद पर 71 रन और मनीष के बनाए 17 गेंद पर 18 रन का सराहनीय योगदान रहा। जवाब में खेलने उतरी अचीवर क्रिकेट अकादमी साहिल सिंह के 24 गेंद पर बनाए 33 रन एवं बोबी यादव के द्वारा बनाए 15 गेंद पर 25 रन के साथ 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी और मैच जीतने में नाकाम रही।
इस तरह से गेलैक्सी ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत 20 रन से हाँसिल की।
गेलैक्सी के गेंदबाज़ मोनू ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट और रौकी नागर ने मात्र 3.4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हाँसिल किये। जबकि अचीवर के गेंदबाज़ रोहित 14 रन देकर 3 विकेट, आरुष ने 34 रन देकर 3 और बोबी यादव ने 27 रन देकर दो विकेट हाँसिल किए।
– [ ] गेलैक्सी के मोनू को शानदार हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए सुभाष शर्मा ने मैन ऑफ दा मैच से सम्मानित किया।
कल होने वाले दो मैचों में पहला अचीवर क्रिकेट अकादमी और टीएनएम के बीच प्रातः 8:30 से एवं दूसरा मैच पायनीयर और इंडियन अपोर्ट्स फ़ाउंडेशन के बीच खेला जाएगा।