लखीमपुर कांड: मंत्री के बेटे के पुलिस के सामने हाजिर होते ही सिद्धू ने तोड़ा अनशन
लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘तेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा ने जैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए जारी समन का जवाब दिया, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिद्धू ने 3 अक्टूबर की हिंसा में मारे गए दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के लखीमपुर आवास पर शुक्रवार को मौन धारण कर लिया था।
उठकर बैठे और लिखकर कहा : नहीं हटूंगा
इस बीच सिद्धू से वार्ता करने सीडीओ अनिल सिंह पहुंच गए। उनसे भी सिद्धू ने कोई बात नहीं की। इस पर प्रशासन ने पत्रकार रमन के भाई पवन को बुलाया और सिद्धू से वार्ता करने को कहा। पवन सिद्धू के पास गए तो वह उठकर बैठ गए। एक डायरी मांगी। डायरी पर लिखकर कहा कि गिरफ्तारी होने तक पीछे नहीं हटूंगा। पवन ने कागज अफसरों को दिखाया। इस बीच सिद्धू के अनशन की खबर पर तमाम कांग्रेसी निघासन में जुटने लगे। प्रशासन ने रमन के घर का गेट बंद कर लिया। बाहर भी फोर्स बढ़ा दी।