दिल्ली सरकार : शहीदों के परिजनों को एक-एक करोड़ की सहायत,, ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को देश के लिए शहीद हुए छह जाबाजों के परिजनों को एक करोड़ रुपये साहयता राशि का चैक सौंपा। इस कड़ी में भारतीय वायु सेना के जवान शहीद राजेश कुमार, दिल्ली पुलिस के शहीद एसीपी संकेत कौशिक, शहीद कॉन्स्टेबल विकास कुमार, शहीद सिविल डिफेंसकर्मी प्रवेश कुमार, एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर मीत कुमार व एयरफोर्स के सुनित मोहंती के परिजनों से आप विधायकों व राज्यसभा सांसद ने मुलाकात की। शहीद राजेश कुमार के परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल भावुक हो गए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वर्गीय राजेश कुमार दो साल पहले अरूणांचल प्रदेश में तैनात थे और वहां ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी (एयर मेंटेनेंस) के दौरान उनका एयर क्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने से वह शहीद हो गए थे। फौज में तैनात दिल्ली के जो भी लोग शहीद होते हैं उन लोगों को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देती है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेश कुमार के जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती है, लेकिन उम्मीद है कि इससे शहीदों के परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी। स्वर्गीय राजेश की एक बहन को पहले ही सिविल डिफेंस में शामिल कर लिया है और दूसरी बहन को भी दिल्ली सरकार नौकरी देगी। साथ ही जो भी संभव होगा, वह सब कुछ परिवार के लिए किया जाएगा।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
जिन लोगों के घर में कोरोना की वजह से मौत हुई है, वे योजना का लाभ लेने के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं। वे खुद पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और दूसरा दिल्ली सरकार के अधिकारी खुद पीड़ित परिवार के घर जाएंगे और फॉर्म भरवा कर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।