श्री रामलीला कमेटी साईट – 4 : वानर मुख मिलने पर देवर्षि नारद भगवान विष्णु को दिया श्राप
ग्रेटर नोएडा : साइट 4 स्थित हुंडई शो रूम के सामने एफ – 21 में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन गणेश वंदना के साथ हुआ। मंचन के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने द्वीप प्रजवल्लित कर विजय महोत्सव 2017 के रामलीला का उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को पिछले कई वर्षों से रामलीला के सफल आयोजन कराने पर बधाई दी।
कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया साकेत कला मंच के कलकार रामलीला मंचन कर रहे हैं। रामलीला का शुभारम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ। उसके बाद शिव पार्वती संवाद कैलाश पर्वत पर हुआ।
इसी के साथ इंद्र के दरबार का मंचन किया गया। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा नारद मोह का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसमें विश्मोहिनी के स्वयंवर के बारे में चर्चा की जाती है। विश्वमोहिनी का हाथ देखकर नारद जी तीनों लोक का स्वामी बनने के लिए भगवान विष्णु से उनका रूप मांगने पहुंचते हैं, भगवान नारद जी को अपना रूप देने के बजाय बंदर का रुप दे देते हैं। शीलनिधि के दरबार में नारद जी की हंसी होती है तो गुस्से में आकर नारद जी भगवान विष्णु को श्राप देते हैं कि जैसे मैं स्त्री के लिए तड़प रहा हूं अगले जन्म में आप भी स्त्री के लिए दर-दर भटकेंगे।
वहीं ऋषिमुनि पर रावण के अत्याचार को दिखाया गया। इसके बाद पुत्रेष्टि यज्ञ , विष्णु कौशल्या संवाद, श्री राम जन्म पर अयोध्या में उत्सव, जनक जी द्वारा हल चलाने और सीता जन्म , तड़का वह सुबाहु वध अहिल्या उद्धार जनकपुरी भ्रमण , गौरी पूजन के साथ मंचन का समापन हो गया।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया जब तक रामलीला ग्राउंड सेन्ट्रल पार्क साईट – ४ में पानी निकासी होने व मौसम साफ़ होने तक रामलीला का मंचन एफ -21, साईट – ४ हुंडई मोटर के सामने आयोजित होगा। रविवार को रामलीला का मंचन धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, जनकपुरी में स्वागत,चारों का स्वागत और विदाई समारोह का मंचन किया जायेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल , सौरभ बंसल, विनोद कसाना , के.के. शर्मा, कुलदीप शर्मा , मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, सुभाष चंदेल, श्यामवीर भाटी, अजय रामपुर आदि मौजूद रहे।