ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण : नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकेंगे रस्सी नुमा तार वाले बैरियर

ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसों में जोखिम करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और पहल की है। प्राधिकरण एक्सप्रेसवे पर अपने हिस्से में सेंट्रल वर्ज पर रस्सी नुमा तार वाले बैरियर (वायर रोप फ्लेक्सिबल वैरियर ) लगवा रहा है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर इसकी शुरुआत की। चार माह में यह काम पूरा हो जाएगा। इस पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 25 किलोमीटर लंबा है, जिसमें परी चौक की तरफ से लगभग सवा तीन किलोमीटर लंबाई ग्रेटर नोएडा के हिस्से में हैं। शेष हिस्सा नोएडा प्राधिकरण के पास है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने हिस्से के एक्सप्रेसवे पर रस्सीनुमा तार वाले बैरियर लगवा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को परी चौक की तरफ से सेंट्रल वर्ज पर इसे लगाने की शुरुआत की। सीईओ ने फीता काटा और नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने इस काम को जनवरी 2022 से पहले पूरा करने का लक्ष्य दिया है। इस पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोप वैरियर लग जाने से हादसे भी होंगे। ये तार इतने मजबूत होंगे कि लगभग 18 टन लोड वाले वाहन भी अगर इससे भिड़ जाते हैं तो भी ये नहीं टूटेंगे। लचीले होने की वजह से हादसाग्रस्त वाहन सेंट्रल वर्ज या उसे पार करके दूसरे तरफ की रोड पर नहीं जा सकेंगे। इससे सड़क हादसे भी रुकेंगे और अगर कोई हादसा हो जाता है तो ये तार उसका जोखिम भी कम करेंगे। इससे वाहन पर सवार लोगों के जानमाल का नुकसान कम होगा। अब तक एक्सप्रेसवे पर सेंट्रल वर्ज पर कंटीले तार लगे हुए है, जिसके चलते हादसा होने पर जोखिम की आशंका अधिक रहती है। साथ ही कंटीले तारों की चोरी होने की शिकायत भी मिलती रहती है। अब ये दिक्कत भी कम हो जाएगी, क्योंकि रस्सी नुमा मजबूत तार होने के कारण इसे काटना आसान नहीं होगा। कंटीले तारों के कट जाने पर लोग उसी जगह से रोड क्रॉस लगने लगते हैं, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। इन रस्सी नुमा लचीले तार वाले बैरियर से यह समस्या भी कम हो जाएगी। सीईओ ने इन रस्सी नुमा तारों को और भी मार्गों के सेंट्रल वर्ज पर लगवाने की बात कही। सीईओ नरेंद्र भूषण ने ने सेंट्रल वर्ज को हरा-भरा व सुंदर बनाने के भी निर्देश दिए। इस आयोजन के दौरान महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा, डीजीएम केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव, कपिलदेव सिंह व एके सक्सेना, प्रबंधक जितेंद्र यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।
—————–

यह भी देखे:-

कोरोना वैक्‍सीन लगवाने से पहले जरा जान लें WHO की तरफ से दी गई सलाह, इस पर करें जरूर अमल
दुजाना गाँव मे नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का हुआ आयोजन : ओमवीर आर्य एडवोकेट
बार एसोसिएशन चुनाव के उम्मीवारों की अंतिम सूची जारी, देखें 
पीएम व सीएम के संबोधनों में भी नोएडा-ग्रेनो छाए रहे
पैतृक गांव सैफई में होगा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का अंतीम संस्कार
बिहार में कोरोना का अनोखा मामला: कोरोना निगेटिव 8 साल के बच्‍चे के फेफड़े, लीवर और किडनी हुए संक्रमि...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईआईटीजीएनएल का लिया जायजा, ऑटोमेटिक वेस्ट प्लांट को परखा
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया का मार्गदर्शन व अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा नया भारतः स...
देखें VIDEO, प्रेमी के ख़ुदकुशी के बाद प्रेमिका का खौफनाक कदम
जेवर मेरी राजनीति का नहीं वरन कार्य नीति का गढ़ है : धीरेंद्र सिंह
गौतमबुद्ध नगर :  नहीं थम रहा है कोरोना का प्रकोप , नए पॉज़िटिव मरीज़ो की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी 
गौतमबुद्ध नगर , आज की कोरोना अपडेट जानिए, सूरजपुर में मिली एक महिला कोरोना पॉजिटिव, 9 डिस्चार्ज
जानिए, दादरी स्वास्थ केंद्र में किस बात पर भड़की प्रदेश मंत्री रीता बहुगुणा जोशी
विस्टा प्रोजेक्ट: रोक लगाने वाली याचिका खारिज के बाद बोले पुरी, "महामारी के पहले हुआ था इस पर फैसला,...
जी.एल बजाज में रक्तदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम
Karnataka CM Oath: येदियुरप्पा के करीबी नए सीएम बसवराज बोम्मई आज लेंगे शपथ