यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर, नॉलेज पार्क में की थी हत्या
यूपी एसटीएफ और नॉलेज पार्क पुलिस ने 27 जुलाई को हुई रोहित की हत्या के मामले सीरियल किलर नवीन जाट को किया गिरफ्तार, हरियाणा और पश्चिम यूपी में है नवीन का खौफ
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना नालेज पार्क पुलिस व एसटीएफ मेरठ पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये हत्या, रंगदारी जैसे अभियोगो में वांछित 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय दो खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद।*
दिनांक 08.10.2021 को थाना नालेज पार्क पुलिस व एसटीएफ टीम मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये हत्या व रंगदारी के अंतर्गत 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त नवीन उर्फ छोटा पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम भैसवाल थाना गोहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा को मय एक पिस्टल 32 बोर मय दो खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल सहित एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर की तरफ आइआइएमटी कट से गिरफ्तार किया गया है ।
*विवरण*
अभियुक्त द्वारा वर्ष 2015 मे अपने साथियो के साथ मिलकर अपने गांव के राज सिंह उर्फ धर्मा की रंजिशन हत्या की गयी तथा वर्ष 2019 मे मुजफ्फरनगर मे तिहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देना, 2020 में एलएनटी रिफाइनरी पानीपत हरियाणा के तीन अधिकारियों का अपहरण कर रंगदारी वसूलना, वर्ष 2020 मे ही अपने ही गांव भैसवाल मे पवन हत्या काण्ड को अंजाम देना,वर्ष 2020 मे अजय निवासी कटवाल को उसके ही गांव कटवाल मे पीट पीट कर मरवा देना, वर्ष 2020 मे ही कटवाल गांव मे शराब के ठेकेदारी को लेकर झगडा होने पर ठेके पर आगजनी व फायरिंग करवाना, वर्ष 2020 मे ही सुन्दरा पहलवान को जन्मदिन पार्टी मे शराब मे जहर देकर मरवा देना, वर्ष 2020 मे ही अपने ही गांव के राजू पुत्र सूरजमल को शराब मे जहर देकर मरवा देना बाद मे राजू के भाई रणवीर पुत्र सूरजमल को भी शराब मे जहर देकर मरवा देना, वर्ष 2020 में ही धूमसिंह कटवाल को दोस्त के मां बाप की हत्या का बदला लेने के लिए नहर मे डुबाकर मार देना व वर्ष 2021 मे रोहित पुत्र राजभवन निवासी भालोट (रोहतक) को दिल्ली मे सेक्टर 34 के आस पास बने डीडीए फ्लैट में अपने साथियो के साथ मिलकर पानी मे डुबाकर हत्या कर देना व रोहित की लाश को थाना नालेज पार्क क्षेत्र में एपीजे इंस्टीट्यूट के सामने नाले मे फेंक देना जैसे कई और भी गम्भीर अपराध कारित किये है। अभियुक्त पर थाना सदर गोहाना मे 25 हजार रू0 का इनाम घोषित है
*अभियुक्त का विवरण*
नवीन उर्फ छोटा पुत्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम भैसवाल थाना गोहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा
*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1.मु0अ0स0 39/2015 धारा 389/506 भादवि थाना गोहाना शहर जिला सोनीपत हरियाणा
2.मु0अ0स0 97/16 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट व 60/72 आबकारी अधिनियम थाना गोहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा
3.मु0अ0स0 292/2016 धारा 307/34/120 बी भादवि थाना गोहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा
4.मु0अ0स0 231/2018 धारा 160 भादवि थाना मधुवन जिला करनाल हरियाणा
5.मु0अ0स0 212/2019 धारा 302/201/120बी भादवि थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर
6.मु0अ0स0 324/2020 धारा 148/149/302/120बी/506 भादवि व आर्म्स एक्ट थाना सदर गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा
7.मु0अ0स0 302/2021 धारा 302/201/147/34 भादवि थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर
8.मु0अ0स0 305/2021 धारा 307/414 भादवि थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0स0 306/2021 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक पिस्टल 32 बोर
2. दो खोखा कार0 32 बोर
3. 03 जिन्दा कार0 32 बोर
4. एक मोटरसाइकिल पल्सर न0 यूपी 81 वाइ 3274
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।*