नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस पार्टी से नाराज नेताओं के गुट जी-23 की मांग के बीच अगले हफ्ते कांग्रेस कार्यसमिति(Congress Working Committee) की बैठक बुलाई जाएगी। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के गुट जी-23 ने हाल के दिनों में अंदरूनी कलह से जुड़े घटनाक्रम के बीच इस बैठक को बुलाने की मांग की थी। नाम न छापने की शर्त पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक अगले सप्ताह बुलाई जाएगी। हालांकि एजेंडा तैयार किया जाना है और इसे अंतिम रूप दिया जाना है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लेकिन हां, संगठन के चुनाव और देश में हो रहे अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की जा सकती है।

कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी में शीर्ष निर्णय लेने वाली इकाई है। इस लिहाज से पार्टी की सर्वोच्च समिति अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के रोडमैप पर भी चर्चा कर सकती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनावों पर निर्णय लेना है। जी-23 नेताओं ने सीडब्ल्यूसी सदस्यों, केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सदस्यों और संसदीय बोर्ड चुनावों के लिए चुनाव की मांग की है।