IAF Day 2021 LIVE: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो जारी
नई दिल्ली/गाजियाबाद। भारतीय वायुसेना गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में 89वां एयरफोर्स – डे मना रही है। इस कड़ी में भारतीय वायुसेना के विमान शुक्रवार सुबह से आकाश में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। जिले के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में परेड ग्राउंड पर वायुसैनिक कदमताल कर सामंजस्य का परिचय दे रहे हैं तो आकाश में राफेल, तेजस व सुखोई भी दहाड़ रहे हैं। एयर शो के दौरान पिछले साल भारतीय वायुसेना में शामिल राफेल और भारत में ही विकसित विमान तेजस आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत पैराजंपर टीम आकाशगंगा के साथ होगी। टीम के सदस्य आठ हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर पैराशूट से एयरफोर्स स्टेशन के परेड ग्राउंड पर उतरेंगे। इसके बाद गरुड़ कमांडो माक डिल कर घुसपैठिये को पकड़ेंगे।
चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख, नेवी और थल सेना प्रमुख भी समारोह में मौजूद हैं।
एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी और एयरफोर्स वाइव्स असोसिएशन की अध्यक्ष नीता चौधरी वायुसेना दिवस समारोह में पहुंचीं हैं।
वायुसेना के आनरेरी ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर के भी कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है