श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला : लक्ष्मी जी की समुद्र मंथन से उत्पत्ति देख भाव विभोर हुए दर्शक
नोएडा। श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान, सेक्टर-62 में आयोजित रामलीला मंचन के पहले दिन सवर्प्रथम प्रातः भूमि पूजन किया गया,जिसमें रामलीला मंचन कर रहे कलाकार राम,लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान के रूप में भूमि पूजन में उपस्तिथत रहे।
भूमिपूजन में समिति के पदाधिकारीगण व शहर के गणमान्यजन सम्मिलित हुए।रामलीला मंचन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा एवं विधायक नोएडा पंकज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का स्वागत किया।अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
रामलीला मंचन की शुरूआत गणेश वंदना एवं पूजन के साथ हुई। गणेश वंदना में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया । प्रथम दृश्य में नृत्य नाटिका के माध्यम से लक्ष्मी जी की समुद्र मंथन से उत्पत्ति, भगवान विष्णु से वरण ओर भृगु ऋषि द्वारा भगवान विष्णु का तिरस्कार करना और लक्ष्मी जी के 8 अवतारों के बारे में विस्तार से बताया गया जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। अगले दृश्य में रावण ने ब्रह्मा जी की तपस्या की। कैलाश पर्वत पर भगवान शिव और लंकापति रावण में संवाद होता है। रावण पर्वत को उठाने का प्रयास करता है, लेकिन सफल नहीं होता। बाद में भगवान महादेव रावण की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें चंद्रहास तलवार दे देते हैं। लंकापति तलवार पाकर प्रसन्न मुद्रा में वापस अपनी नगरी में चला जाता है। इसके बाद वेदवती और रावण में संवाद होता है। रावण वेदवती को जंगल में अकेली पाकर उनकी सुंदरता का बखान करता है। वेदवती बार-बार रावण को चेतावनी देती है, लेकिन वह उन्हें बहकाने का प्रयत्न करता है। वह सती वेदवती का गला पकड़ लेता है। यह मंचन देखकर उपस्थित सभी लोगों की आंखों में भी गुस्सा आ जाता है। गुस्साई वेदवती हुंकार भरती है और कहती है ‘मरण इक बार होता है, सती नारी का जीवन में, प्रण, इक बार होता है’। इसके बाद वेदवती श्राप देती है कि अगले जन्म में वह रावण की मृत्यु का कारण बनेगी। भगवान की आरती के साथ पहले दिन की रामलीला का समापन होता है। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ,मुख्य संरक्षक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सतनारायण गोयल, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, एस एम गुप्ता, पवन गोयल, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतनु मित्तल, मनीष गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़, गौरव मेहरोत्रा, मनीष गोयल, अजीत चाहर, आर के उप्रेती, मुकेश गर्ग, गौरव गोयल, ललित कंसल, सुधीर पोरवाल, बजरंगलाल गुप्ता, मनोज सिंघल, सज्जन मित्तल,सुरेंद्र सिंघल, बल्ली जैन, दीपक अग्रवाल, राजकुमार बंसल, गौरव चौधरी, संतोष त्रिपाठी, प्रवीण गोयल, अर्जुन अरोड़ा, गौरव गोयल, रोहताश गोयल सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।
कल 8 अक्टूबर को श्रवण कुमार कथा, श्रीराम जन्म, बाललीला एवं तड़का वध आदि लीलाओं का मंचन किया जायेगा।