Lakhimpur Kheri News LIVE: राहुल गांधी सीतापुर के लिए रवाना, प्रियंका को साथ लेकर जाएंगे लखीमपुर खीरी
लखनऊ । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी लखीमपुर जाने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। पहले इन्कार के बाद अब यूपी सरकार ने सभी दलों के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है। राहुल गांधी के सीतापुर पहुंचने से पहले जिला प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। प्रशासन की कोशिश है कि रास्ते में राहुल को प्रियंक से मुलाकात करा दी जाए, जबकि राहुल सीतपुर पीएससी गेस्ट हाउस जाने की मांग कर रहे हैं, जहां प्रियंका को हिरासत में रखा गया था।
A 5-member Congress delegation led by Rahul Gandhi leaves for violence-hit Lakhimpur Kheri from Lucknow airport pic.twitter.com/8JKDieNVy9
— ANI (@ANI) October 6, 2021
लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ देर धरने पर बैठने के बाद राहुल एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकले। प्रशासन ने उनकी मांग को मान लिया है। उनके साथ पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी बाहर निकले। वह अपनी गाड़ी से सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं। सीतापुर से प्रियंका गांधी को साथ लेकर वह लखीमपुर-खीरी जाएंगे। राहुल दुबग्गा, आइआइएम रोड होते हुए सीतापुर जाएंगे।