राहुल गांधी पयर्टन के लिए लखीमपुर जाना चाहते हैं- सिद्धार्थनाथ सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्षी दलों द्वारा लखीमपुर खीरी जाने पर कहा कि आपको जाना है कुछ दिन बाद चले जाइएगा। आप दुखद परिवारों से मिलें इसमें कोई आपत्ती नहीं है लेकिन माहौल बिगाड़ने के लिए इजाज़त नहीं दी जाती और यह क़ानून के तहत कार्रवाई हो रही है।
सिद्धार्थनाथ सिंह का राहुल गांधी पर पलटवार
यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष लखीमपुर घटना पर सियासत कर रहा है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पयर्टन के लिए लखीमपुर जाना चाहते हैं। कानून व्यवस्था के चलते इजाजत नहीं। भाई-बहन मिलकर राजनीति कर रहे हैं। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि किसी को भी माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। कानून आपना काम करेगा। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लखीमपुर खीरी का सच सामने लाकर रहेंगे। कांग्रेस के युवराज सिखों का नरसंहार भूल गए।