‘रावण’ के निधन पर दुखी हुए लक्ष्मण और सीता, शेयर किया इमोशल पोस्ट
नई दिल्ली। सीरियल ‘रामयण’ में ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले कलाकरों ने अपने अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि खुद को अमर भी कर दिया। अरविंद त्रिवेदी अब इस दुनिया में नहीं। 82 साल की उम्र में अरविंद ने अंतिम सांस ली। उनका निधन मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। वह पिछले लंबे वक्त से बढ़ती उम्र से संबंधी तमाम बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर ने आज हर किसी को तोड़कर रख दिया है। अरविंद के निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में ‘रामायण’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके ‘लक्ष्मण’ और सीता ने भी उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है।
‘रामयण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सुनील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरविंद त्रिवेदी की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद त्रिवेदी ‘रामायण के रावण’ अब हमारे बीच नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे… मैं अवाक हूं मैंने अपना पिता को खो दिया, मेरे मार्गदर्शक शुभचिंतक और सज्जन…।’
‘रामयण’ में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी अरविंद त्रिवेदी के निधन से काफी आहत हैं। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे दिल ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की … वह एक बहुत अच्छे इंसान थे