स्क्रीन शॉट वायरल कर दरोगा ने कोतवाली प्रभारी को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की, दरोगा निलंबित
ग्रेटर नोएडा। एक सब इंस्पेक्टर ने कोतवाली प्रभारी को फंसाने की कोशिश में दुष्कर्म पीड़िता से वीडियो कॉल पर बात करते हुए का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक दरोगा की दुष्कर्म पीड़िता से दोस्ती है। दरोगा ने कोतवाली प्रभारी को हनीट्रैप में फंसाकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया। जब इंस्पेक्टर ने मना कर दिया तो दरोगा ने स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
जब यह मामला पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच में दरोगा ही दोषी पाए गए। जिसके बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक महिला ने कुछ दिनों पहले अपने लिव इन पार्टनर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला की चार साल की बेटी भी है। महिला एक दारोगा के संपर्क में थी। दारोगा ने कोतवाली प्रभारी को फोन कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने की सिफारिश की थी। लेकिन कोतवाली प्रभारी ने इंकार किया। इसके बाद महिला ने कोतवाली प्रभारी को वीडियो कॉल कर बात की। महिला ने कोतवाली प्रभारी से बात करते हुए स्क्रीनशॉट ले लिया। दरोगा ने कोतवाली प्रभारी को फसाने के लिए स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबकि कोतवाली प्रभारी का कहना है कि वह महिला और दरोगा दोनों को नहीं जानते हैं। महिला ने वीडियो कॉल कर मदद मांगी थी। इससे पहले कभी उनके पास महिला का फोन नहीं आया। यह मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो इसकी जांच कराई गई। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक झा ने बताया कि मामले की जांच एसीपी फर्स्ट को सौंपी गई थी। एसीपी की जांच में महिला द्वारा कोतवाली प्रभारी पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। जिसके चलते इस मामले के आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया ग्रुप पर निरीक्षक के सम्बन्ध में आरोप लगाते हुए स्क्रीन शॉट उपनिरीक्षक द्वारा वायरल किया गया था। जिसकी जॉच एसीपी प्रथम ग्रेटर नोएडा द्वारा की गयी जॉच में महिला द्वारा निरीक्षक पर लगाये गये आरोपों से इनकार किया है। इस प्रकरण में उपनिरीक्षक मेनपाल द्वारा अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करते हुए कार्यसरकार में बाधा उत्पन्न की गयी है। जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर उ0नि0 मेनपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस।