पोस्टमार्टम रिपोर्ट: गोली लगने से किसी भी किसान की नहीं हुई मौत, बाकी चार लोग पिटाई से मरे
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए टकराव के बाद तनाव का मौहाल है। रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां कस्बे में हुई घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया।
घटना में मारे गए किसान नक्षत्र सिंह, गुरविंदर सिंह, दलजीत सिंह और लवप्रीत सिंह का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम कराने के लिए डॉक्टरों के दो पैनल बनाए गए। पांच घंटे पोस्टमार्टम चला। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के एक पैनल में डॉक्टर केके रंजन, डॉ. एके द्विवेदी, डा. सतीश वर्मा और दूसरे पैनल में डॉक्टर एससी मिश्रा, डा. राजेश और डा. आरती वर्मा शामिल थे।
सभी शवों का पोस्टमार्टम करीब पांच घंटे तक चला। इस दौरान किसान गुरविंदर सिंह के गोली लगने की आशंका के चलते शव का एक्सरे भी कराया गया। डॉक्टरों का कहना है पोस्टमार्टम के दौरान गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है।
उधर, भाजपा के मंडल और बूथ अध्यक्ष समेत पत्रकार और मंत्री पुत्र की कार के चालक का पोस्टमार्टम रविवार देर करा दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक किसानों की हत्या का कारण शॉक एंड हेमरेज बताया गया है। जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौत का कारण पिटाई बताया गया है। जानकारी के मुताबिक इस पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है।
तिकुनिया बवाल में इन किसानों की हुई मौत
नक्षत्र सिंह पुत्र सूबा सिंह, निवासी रामदनपुरवा थाना धौरहरा
गुरुविंदर सिंह पुत्र सुखविंद सिंह, निवासी मोरलिया बहराइच
दलजीत सिंह पुत्र हरी सिंह, निवासी बंजाराटांडा नानपारा बहराइच
लवप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह, निवासी चौखड़ा फार्म मझगईं
अन्य मृतक
श्याम सुंदर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंगाही
हरिओम मिश्रा, गाड़ी चालक निवासी शंकरपुर फरधान
शुभम मिश्रा, भाजपा बूथ अध्यक्ष, निवासी गढ़ी रोड लखीमपुर
रमन कश्यप, पत्रकार निवासी निघासन
घायलों की सूची
आशीष कुमार, निवासी तारानगर, निघासन
लवकुश, निवासी बनवीरपुर, तिकुनिया
शेखर, ड्राइवर निवासी सुदामापुरी, लखीमपुर