Facebook डाउन होने से जुकरबर्ग को 52,183 करोड़ रुपये का नुकसान, गवांई ये रैकिंग
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) को जोरदार नुकसान हुआ है। Facebook, WhatsApp और Instagram के डाउन होने से जुकरबर्ग की कमाई काफी कम हो गयी है। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook, Instagram और Facebook के 6 घंटे तक बंद रहने की वजह से जुकरबर्ग को 52,183 रुपये का नुकसान हुआ है। इससे जुकरबर्ग दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट से एक पायदान खिसककर 5वें पायदान पर पहुंच गये हैं।
जुकरबर्ग के शेयर में भारी गिरावट
जुकरबर्ग के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में जुकरबर्ग 121.6 बिलियन डॉलर की कमी के साथ Bill Gates से पीछे छूट गये। इससे पहले तक जुकरबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज थे। हालांकि Facebook डाउन होने के चलते जुकरबर्ग के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।