ग्रामीणों ने फूलपुर गाँव के मुख्य मार्ग पर लगाया सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड
ग्रेटर नोएडा: सोमवार को फूलपुर गांव में गुर्जर समाज के लोगों ने गांव के मुख्य मार्ग पर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगाकर तिराहे का नामकरण कर दिया।वही ग्रामीणों ने कहा कि हम भी समाज के लिए समर्पित हैं।गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ईमानदार व ताकतवर सम्राट थे। उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।इस मौके पर गजेंद्र टाईगर उर्फ गज्जू ने बताया कि जो समाज अपने पूर्वजों को भूल जाता है, वह पिछड़ जाता है। युवाओं को शिक्षा, खेल व राजनीतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी करनी चाहिए। हम सबको गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के शासन से कुछ सीख लेनी चाहिए।इस मौके पर गज्जू टाइगर,अनिल गुर्जर,जयक्रन गुर्जर, अनिल उर्फ जोनी भाई ,मोहित गुर्जर नितिन , योगेश अनंगपाल, प्रवीण , परमीत गुज्जर
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष अभिषेक टाइगर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।