मोटरसाइकिल सवार भाई बहन को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत, ट्रक ड्राइवर फरार
ग्रेटर नोएडा में तेज रफतार का कहर देखने को मिला जहां एक तेज़ रफ़्तार बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल जा रहे भाई बहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनो मृतक केमराला गांव के रहने थे जो कि अपने गांव केमराला से बाइक पर सवार होकर दादरी आये थे, लेकिन दादरी कस्बे में पहुचते ही ये हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
ये विचलित करने वाली तस्वीरे कैमराला गांव निवासी 23 वर्षीय श्रुति और 21 वर्षीय प्रिंस (21) की है जो दवा लेने के लिए गांव से दादरी आए थे, दादरी कस्बे में जब वह डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी रोड पर उनकी बाइक को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई बहन मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और गिरते ही लहूलुहान होकर उनकी मौत हो गई । ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची हुई पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई, साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि दादरी कस्बे में एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचने पर पाया कि मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।