नवनियुक्त एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह का अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
ग्रेटर नोएडा : आज परी चौक स्थित अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में नवनियुक्त एमएलसी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर चौधरी वीरेंद्र सिंह ने स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस शुभ अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों ने चौधरी वीरेंद्र सिंह को प्रतीकात्मक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक हरिश्चंद्र भाटी, अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी , उपाध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट, महेश अवाना, शोभाराम भाटी, सुदेश अवाना, रूपचंद्र मुनीम, इंजीनियर श्यामवीर भाटी, रामेश्वर सरपंच, डॉ राजेंद्र पंवार प्राचार्य, बलवीर सिंह प्रमुख, कुलदीप भाटी, प्रेमपाल सरपंच, मनवीर नागर, यशवीर नागर, ऋषि कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।