प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन,उचित कार्यवाही की माँग
प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन,उचित कार्यवाही की माँग
ग्रेटर नोएडा(खालिद सैफी):लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संतवीर भाटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय सूरजपुर में विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम एडीएम प्रशासन को सौपा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संतवीर भाटी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना बहुत ही दु:खद घटना है। इस घटना को घटित करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही हो।साथ ही उन्होंने कहा कि घायल किसानों का अस्पताल में उच्च स्तर पर सरकार इलाज कराएं तथा मृतक किसान के परिजनों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दे।जिलाध्यक्ष बब्बल भाटी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की।
इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष बब्बल भाटी, आजाद भाटी, विकास यादव, लोकेश भाटी ,बबलू यादव, चंदन यादव
सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।