शैक्षिक व सांठनिक दक्षता से ही सर्जनात्मक समाज का निर्माण- नंदगोपाल वर्मा
शैक्षिक व सांठनिक दक्षता से ही सर्जनात्मक समाज का निर्माण- नंदगोपाल वर्मा
दिल्ली(खालिद सैफी) – भारतीय स्वर्णकार समाज रजिस्टर्ड दिल्ली द्वारा करोल बाग, रविदास विश्राम धाम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं स्वर्णकार समस्या एवं निदान तथा प्रतिभा सम्मान समारोह समाज सेविका शाशिकला सोनी की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि अजय वर्मा प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी एवं सर्व स्वर्णकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सोनी व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नवीन सोनी,कार्यक्रम संयोजक व कार्याध्यक्ष प्रावीन शर्मा सोनी व खेम चंद सोनी की मौजूदगी में नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार व सामाजिक चिंतक, और सर्व स्वर्णकार महा संगठन के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा को समाजोत्थान में अद्वित्तीय योगदान के लिए फूलों की माला, पटका और साफा पहना तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए नंद गोपाल वर्मा ने भारतीय स्वर्णकार समाज दिल्ली का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है। तत्पश्चात दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रेषित दिल्ली शिक्षा नए युग में नामक पुस्तिका अवलोकन नार्थ विमोचन की। इस मौके पर उपस्थित स्वर्णकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए नंद गोपाल वर्मा ने
कहा।कि रचनात्मक से ही सर्जनात्मक समाज का निर्माण तभी सम्भव है।जब शैक्षिक और सांगठनिक दक्षता हो। कार्यक्रम में दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से आए सैकड़ों स्वर्णकार उपस्थित रहे।