लखीमपुर में उपद्रव व हिंसा : लखनऊ में घर के बाहर धरने पर बैठे अखिलेश यादव, विपक्ष की सियासत तेज
लखनऊ / लखनऊ में लखीमपुर खीरी जाने के रोकने के विरोध में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग पर अपने आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। अपने घर के बाहर धरने पर बैठे सपा मुखिया अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने की जिद पर अड़े हैं। उनके साथ पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी धरने पर बैठे हैं।यहां पर पुलिस ने अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगी हुई है।
किसानों की मौत के मामले में मंत्री पुत्र सहित 14 लोगों के खिलाफ केस
लखीमपुर खीरी में चार किसानों के मौत मामले में पुलिस ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्र के साथ 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ कल की घटना को लेकर तिकुनिया, लखीमपुर खीरी में शिकायत दर्ज़ कराई।