सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाई गई गांधी -शास्त्री जयंती
दादरी कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में 2 अक्टूबर के दिन भारतवर्ष की दो महान महापुरुषों की जयंती मनाई, स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम विधिवत तरीके से प्रारंभ किया गया, स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर दोनो महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। मंच का संचालन स्कूल की छात्रा सिमरन भाटी ने किया, मानवी चंदेल ने दोनों महापुरषो के जीवन पर स्पीच के माध्यम से प्रकाश डाला। संक्रचार्य हाउस की इंचार्ज शीतल वर्मा, नूतन वर्मा व अमिता मैडम ने छोटे छोटे बच्चों को तैयार कर बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतिया कराई। असेम्बली में कुछ बच्चे महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की वेशभूषा में तैयार होकर पहुँचे। डायरेक्टर सर ने बताया कि हमे इन महान विभूतियों की जीवन से बहुत कुछ सीखना चाहिए, महात्मा गाँधी जी अहिंशा के पुजारी थे, लाल बहादुर शास्त्री जी सरल सज्जन व्यहवार के धनी थे। दोनो ने बहुत सादगी भरा जीवन व्यतीत किया। वो दूसरे से उसी कार्य को कराने की उपेक्षा करते थे जिसे वो स्वयं कर सकते थे।
कार्यक्रम में समस्त स्टाफ, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।