किसान नेता प्रमोद गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित की
किसान नेता प्रमोद गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित की
दनकौर(खालिद सैफी) : शुक्रवार को किसान एकता संघ के कैम्प कार्यालय दनकौर पर संगठन द्वारा किसान एकता संघ के मेरठ मंडल संगठन मंत्री स्व. प्रमोद गुर्जर (52) की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हवन करके उनके चित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.सोरन प्रधान ने बताया कि पिछले 23 सिंतबर को संगठन के कर्मठ और संघर्षशील किसान नेता स्व.प्रमोद गुर्जर का ह्रदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था जिससे संगठन और समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है इस मौके पर रमेश कसाना, गीता भाटी, राजेन्द्र नागर, अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी, अरविंद सैकेट्री, उम्मेद एडवोकेट, सुमित चपरगढ़, सुरेश नंबरदार, महेंद्र कसाना, बले नागर, वीके चौधरी, आशु अट्टा, कृष्ण बैंसला, प्रताप नागर, बिज्जन नागर, ओमबीर नागर, जगदीश कसाना, अशोक कसाना, राहुल नागर, मनीष नागर, जयप्रकाश नागर, ऋषि कसाना, मेघराज, राममहर प्रधान, श्यामवीर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।