Petrol, Diesel Prices On 1 October: एक बार फिर बढ़ी डीजल की कीमतें, पेट्रोल भी हुआ महंगा, जानें आज की कीमत
नई दिल्ली। सरकार द्वारा 1 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के साथ ही, पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश भर में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी हैं। देश भर में आज यानी 1 अक्टूबर के दिन डीजल की कीमत में 30 पैसे तक की, तो वहीं पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़त देखने को मिली।
कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गईं, तो वहीं डीजल भी 90.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा, मुंबई में आज पेट्रोल 107.95 रुपये प्रति लीटर, तो वहीं डीजल की कीमत 97.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
फ्यूल दरों में संशोधन के तीन हफ्तों के अंतराल के बाद डीजल की कीमतों में यह पांचवीं, जबकि पेट्रोल की कीमत में यह तीसरी बढ़ोतरी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में, तेल की कीमतें वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट 78.64 डॉलर प्रति बैरल की कीमत के साथ तीन साल के सबसे ऊपरी स्तर पर हैं।
वैश्विक दरों में इस उछाल से सरकार के मालिकाना हक वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) ने 24 सितंबर से दैनिक मूल्य संशोधन फिर से शुरू कर दिया था। जिससे 5 सितंबर से लागू दरों में ठहराव खत्म हो गया।