ग्रेटर नोएडा : बाइक सवार बदमाशों का बोलबाला, चलते ऑटो से युवक को गिराकर लूट, युवक घायल, चौकी इंचार्ज सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा : बीती रात बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र में परीचौक के समीप मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चलते ऑटो में बैठे युवक से की लूटपाट। विरोध करने पर ऑटो से युवक को नीचे गिराया। चलते ऑटो से सड़क पर गिरा युवक, सिर में आई र चोट, कैलाश अस्पताल में भर्ती। घायल युवक के सिर में लगाए गए कई टांके।
नोएडा पुलिस का बयान उपरोक्त प्रकरण में थाना बीटा-2 पर FIR पंजीकृत की गई है। घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा। वादी की तबीयत ठीक है कोई गंभीर चोट नहीं है। कल दिनांक 29/09/2021 को थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक व्यक्ति से ऑटो में लूट की घटना हुई थी जिसकी जांच एसीपी-1, ग्रेटर नोएडा द्वारा की गई, जांचोपरान्त चौकी इंचार्ज परीचौक अखिलेश दीक्षित की लापरवाही पायी गयी, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस