शिवपाल , औवैसी, चंद्रशेखर व ओमप्रकाश राजभर ने की बड़ी बैठक- अखिलेश को अल्टीमेटम
लखनऊ । शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन ना हो की स्थिति को लेकर भी बड़ा विकल्प तैयार करने की शुरुआत कर दी है। लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर बुधवार को उनके आवास पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, एआइएमआइएम असदउद्दीन ओवैसी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने काफी देर तक बैठक की।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार को प्रसपा तथा सपा के साथ गठबंधन पर बात करने के लिए 11 अक्टूबर तक का समय देने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को लखनऊ में अपने आवास पर ‘छोटे’ दल के नेताओं की बड़ी बैठक की।
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यह कोई नया मोर्चा तैयार कर सकते हैं। जिसकी कमान शिवपाल सिंह यादव के पास रहेगी। शिवपाल सिंह यादव को भी भरोसा है कि इन तीनों दल के साथ कई और छोटे दल उनके साथ हैं।