दिल्ली-एनसीआर : पूरे सप्ताह सुहाना रहेगा मौसम, 29 तक विदा हो सकता है मानसून
दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद जताई है। वहीं, उम्मीद यह भी है कि आगामी 29 सितंबर तक मानसून की सक्रियता पूरी तरह से खत्म हो सकती है, लेकिन अब तापमान में वृद्धि होने की संभावना कम है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 33.7 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गत दिनों लगातार बारिश के बाद सूरज इन दिनों तेवर दिखा रहा है। दिनभर चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों का बुरा हाल रहा और लोग छांव का सहारा ढूंढते रहे। शाम होने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिनभर बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अभी तक कुल 413.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले 1944 में 417.3 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है। वहीं, अभी तक दिल्ली में करीब 1170 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले 1964 में 1190.9 मिमी बारिश का रिकॉर्ड की गई थी।