बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑटो लोन , सरकारी बैंकों ने घटाई ब्याज दर,
बैंकों ने त्योहारी सीजन में वाहन खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए ऑटो लोन की ब्याज दर घटा दी है। कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा है। इस दौरान लोगों में पैसे बचाने की प्रवृत्ति बढ़ी है। कंपनियां बाजार में अवसर तलाश रही हैं। इसी के तहत विभिन्न बैंकों ने अब कार खरीदने के प्रति ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई ब्याज दर में कटौती की है।
क्या हैं ऑटो लोन के फायदे?
अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं तो ऑटो लोन आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इसके जरिए आप ब्रैंड न्यू कार के साथ-साथ सैकेंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं। इसका अप्रूवल भी तेजी से मिलता है। साथ ही इसते तहत ग्राहकों को फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट का ब्याज तय करने की सुविधा मिलती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कोलेट्रेल की जरूरत नहीं होती क्योंकि गाड़ी ही अपने आप में सिक्योरिटी होती है। ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से पेमेंट के तरीके का चुनाव कर सकते हैं।
इस बात का रखें ध्यान
अगर आप ऑटो लोन लेने जा रहे हैं तो पहले दूसरे बैंकों के ऑटो लोन की ब्याज दरों का भी जरूर पता कर लें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आपको दूसरे बैंक से सस्ता ऑटो लोन मिल जाए।
आइए जानते हैं विभिन्न बैंकों की ब्याज दर
मौजूदा समय में पंजाब एंड सिंध बैंक सबसे सस्ती दर पर ऑटो लोन प्रदान कर रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक ग्राहकों को 6.80 सो 7.90 फीसदी पर ऑटो लोन दे रहा है। अगर आप पांच सालों के लिए एक लाख रुपये का ऑटो लोन लेते हैं, तो ग्राहकों की ईएमआई 1971 से 2023 रुपये होगी। अगर आप ऑटो लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं या आपकी भविष्य में ऑटो लोन लेने की योजना है तो आइए जानते हैं आपको कौन से बैंक में सबसे कम ब्याज दर पर ऑटो लोन मिलेगा।