मध्यप्रदेश: अशोकनगर में 14 साल की लड़की से नौ महीने तक सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने बच्ची को जन्म देकर कुएं में फेंका
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मौसेरा भाई ने अपने चार दोस्तों के साथ लड़की के साथ 9 महीने तक गैंगरेप किया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित ने एक बच्ची को जन्म दिया और नवजात को गांव के एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपी नाबालिग हैं।
20 सितंबर को कदवाया गांव के हनुमान मंदिर के पास कुएं में नवजात के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को निकाला और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि नवजात को कुएं में जिंदा फेंका गया था। उसकी मौत पानी में डूबने से हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि गांव की ही 14 साल की लड़की ने शिशु को जन्म दिया था। इसके बाद पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लड़की ने पूरी आपबीती सुनाई । पुलिस ने लड़की को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा दिया है।