झमाझम बारिश से मार्केट में जलभराव , लोग परेशान , सोशल मीडिया पर प्राधिकरण को कोसा
ग्रेटर नोएडा। शहर का सबसे लोकप्रिय और भीड़भाड़ वाला मार्किट जगत फार्म में झमाझम बारिश से आज सुबह भारी जलभराव हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आज सुबह जब दुकानदार मार्किट दुकान खोलने पहुंचे तो उनका गाड़ी में से उतर कर दुकान तक जाना भी मुश्किल हो रहा है।
अब सोशल मीडिया में इस बारे में सोशल मीडिया पर लोगों ने प्राधिकरण को जमकर कोसा। इस बारे में मुकुल गोयल का कहना है मार्किट में हलकी बारिश से भारी जलभराव हो गया है कि लोग पैदल नहीं चल सकते हैं। GM मॉल तक ग्राहक नहीं पहुँच पा रहे हैं। मार्किट का कारोबार ठप है। वही संदीप भाटी का कहना है कि जगत फार्म और अमृतपुरम मार्केट के सामने जितने भी सीवर और ड्रेन है वह बंद पड़े हुए हैं। इस कारण यहां जलभराव की स्थिति हो जाती है। यह सब ग्रेनो प्राधिकरण की लापरवाही के कारण हो रहा है। थोड़ी सी बारिश में हुए जलभराव पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्राधिकरण पर भड़ास निकाल रहे हैं।