भाकियू(भानु) के कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए की बैठक
भाकियू(भानु) के कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए की बैठक
दनकौर(खालिद सैफी): भारतीय किसान यूनियन भानु की आगामी 3 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के लिए रामपुर में की बैठक और संगठन का विस्तार किया। संगठन के पदाधिकारी राजकुमार नागर कनारसी ने बताया कि इमलिया फिरोजाबाद एटा में होने वाली किसान विशाल महापंचायत को सफल बनाने के लिए एक बैठक की।बैठक की अध्यक्षता जयकरण मुकद्दम और संचालन मास्टर महकार नागर ने किया ।बैठक में लोगों ने फिरोजाबाद में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक जाने का आश्वासन दिया ।इसके साथ ही संगठन का विस्तार भी किया गया। जिसमें गगन भाटी को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष, ओमकार भाटी को जिला उपाध्यक्ष, नीरज कुमार एडवोकेट को ग्रेटर नोएडा सचिव अमित कुमार को ग्रेटर नोएडा सचिव ज्ञानचंद मास्टर को ग्रेटर नोएडा उपाध्यक्ष, रोहित कुमार ग्रेटर नोएडा उपाध्यक्ष, संजीव कुमार ग्रेटर नोएडा सहसचिव, महावीर सिंह जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई ।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने इमानदारी से संगठन में कार्य करने की शपथ ली। इस मौके पर राजीव नागर राजकुमार नागर, महकार नागर,गणेश भाटी श्यामवीर प्रधान संतराम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे