पहला सहकारिता सम्मेलन: इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम पहुंचे अमित शाह
पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। अब से थोड़ी ही देर में उनका संबोधन शुरू होगा। इस संबोधन को सुनन के लिए सामूहिक निकाय से जुड़े दुनिया भर के करोड़ों लोग ऑनलाइन जुडेंगे। इसके अलावा इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में सहकारिता से जुड़े दो हजार लोग मौजूद रहेंगे।
सहकारिता मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह पहला इतना बड़ा सम्मेलन है, जिसको सहाकरिता मंत्रालय के प्रभारी मंत्री संबोधित करेंगे और सरकार के विजन को देश के सामने रखेंगे। इस दौरान वे इस सेक्टर और देश के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को साझा करेंगे।
सम्मेलन में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा व इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस के अध्यक्ष एरियल ग्वारको भी प्रतिभाग करेंगे। यह सम्मेलन इफको, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, अमूल, सहकार भारती जैसे निकायों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इफको ने अपने एक बयान में कहा कि यह सम्मेलन भारतीय सहकारिता को वैश्विक स्तर पर गति प्रदान करेगा और इसे मजबूत बनाएगा।