PM Modi Biden Meet : बाइडन ने किया मोदी का स्वागत, जानें किन मुद्दों पर क्या बात हुई
वाशिंगटन, एजेंसियां। पीएम मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में बाइडन ने कहा कि आने वाले वक्त में दो सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में मजबूती, गहराई और निकटता तय है। मैं भारत और अमेरिका के रिश्तों में नया अध्याय देख रहा हूं। इस बैठक के दौरान कोरोना महामारी से लड़ाई, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक सहयोग समेत प्राथमिकता के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।
रखी जा चुकी है मजबूत रिश्तों की नींव
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ बाइडन की यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इस बैठक को बेहद अहम करार दिया। उन्होंने बाइडन से कहा, ‘यह दशक कैसा आकार लेगा, इसमें आपका नेतृत्व निश्चित रूप से अहम भूमिका निभाएगा। भारत और अमेरिका के बीच और मजूबत दोस्ती के लिए बीज बोए जा चुके हैं।’
प्रतिभाओं का बखूबी इस्तेमाल हो
व्यापार पर बढ़ाने पर भी जोर
चुनौतियों से मिलकर पार पा सकते हैं दोनोंं देश
महात्मा गांधी को किया याद
बहुत पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
बाइडन ने कहा, ‘मेरा लंबे समय से मानना रहा है कि भारत-अमेरिका रिश्ते कई वैश्विक चुनौतियों को सुलझाने में मदद कर सकते हैं। 2006 में मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देशों में शामिल होंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from US President Joe Biden at the White House pic.twitter.com/SEp29Rrl5g
— ANI (@ANI) September 24, 2021
हैरिस ने ट्वीट कर साथ काम करने की जताई इच्छा
शुक्रवार को कमला हैरिस ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करने के लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मिलकर काम करके हम अहम वैश्विक मसलों पर प्रगति कर सकते हैं। इनमें कोरोना महामारी से लेकर जलवायु संकट व लोकतंत्र को मजबूत करना और उसकी रक्षा शामिल है।’