PM Modi US Visit: न्यूयार्क पहुंचने पर PM मोदी का भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
न्यूयार्क, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा का पहला चरण राजधानी वाशिंगटन में पूरा करने के बाद शनिवार को न्यूयार्क पहुंचे। यहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) के 76वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने न्यूयार्क पहुंचकर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मुलाकात और क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयार्क (New York) पहुंच गए हैं।
न्यूयार्क पहुंचने पर PM मोदी का भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारतीयों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात। पीएम मोदी को अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के बीच भारी लोकप्रियता हासिल है, जोदेश की आबादी का लगभग 1.2 प्रतिशत हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi meets people as they cheer for him & chant 'Vande Mataram' & 'Bharat Mata ki Jai' outside the hotel in New York.
He is scheduled to address at the 76th session of UNGA pic.twitter.com/hafLDBSimC
— ANI (@ANI) September 25, 2021