स्वस्थ समाज से ही विकसित राष्ट्र निर्माण संभव – डॉ रामवीर त्यागी
स्वस्थ समाज से ही विकसित राष्ट्र निर्माण संभव –
डॉ रामवीर त्यागी
ग्रेटर नोएडा(खालिद सैफी)- कृष्णा अस्पताल के चेयरमैन डॉ रामवीर सिंह त्यागी ने कहां है। कि स्वस्थ समाज से ही विकसित भारत निर्माण होना संभव हो सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति और हम सब को स्वस्थ समाज एवं विकसित भारत निर्माण के लिए विशेष रुप से स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि समाज का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सकेl
डॉ0 रामवीर सिंह त्यागी समाजसेवी संस्था सामाजिक विकास, चेतना मंच गौतम बुध्द नगर के सौजन्य से, सामाजिक चिंतक व वरिष्ठ पत्रकार नंद गोपाल वर्मा की अध्यक्षता एवं मंच के जिलाध्यक्ष संदीप भाटी के संचालन में आयोजित स्वास्थ्य एवं समाज नामक संगोष्ठी मैं बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जिस प्रकार सरकारी अथवा गैर सरकारी चिकित्सकों तथा स्वयंसेवी संगठनों ने अपने देशवासियों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना समाज सेवा कर एकजुटता का परिचय दिया है। उसी तरह हम सबको विकसित समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
गोष्टी के मुख्य अतिथि दैनिक बुलंद संदेश के संपादक, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सलाम सैफी ने कहा कि पूर्व में भयंकर बीमारी कोरोना से निबटने में स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस प्रशासन के साथ ही पत्रकारों का भी कोरियर वॉरियर्स के रूप में सराहनीय योगदान रहा है। और सभी के सहयोग से ही हमारा समाज और देश उबर सका है। उन्हें उम्मीद है भविष्य में भी उसी प्रकार देश की एकता व अखंडता के लिए देश के सामने आने वाली कोई भी संभावित चुनौती, को भी हमसब आपसी एकता बनाए रखकर प्रेम और सद्भाव के साथ देश की एकता बनाए रखनी है। तभी विश्व में हमारा विकसित समाज और देश वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सकेगा।
इस मौके पर पत्रकार सलमान सैफी,
सुदेश भाटी (…एडवोकेट) रितेंद्र नागर, संदीप भाटी, (पत्रकार), मोहित पहलवान, सुशील भाटी आदि शामिल रहे।