भाजपा का मिशन 2022 : एक-एक विधानसभा क्षेत्र को मथेंगे प्रभारी और सह प्रभारी
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा की ओर से छह संगठनात्मक क्षेत्रों में नियुक्त चुनाव सह प्रभारी और संगठन प्रभारी एक-एक विधानसभा क्षेत्र को मथेंगे। सह प्रभारी अक्तूबर-नवंबर तक अपने क्षेत्रों के हर जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर कर कील-कांटे दुरुस्त करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में चुनाव सह प्रभारियों और संगठन के क्षेत्रीय प्रभारियों की कार्ययोजना तय की गई। तय किया गया कि हर जाति और समुदाय को साधने के लिए सम्मेलन किए जाएंगे।
बैठक में तय किया गया कि सभी छह चुनाव सह प्रभारी और संगठन प्रभारी अक्तूबर-नवंबर में अपने-अपने क्षेत्र के हर जिले में लगातार प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान जिला, मंडल व मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही जिला समन्वय समिति, जिला चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे। पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी संपर्क कर रायशुमारी करेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न आयोग, निगम, बोर्ड और संस्थाओं में नामित पदाधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगे। सहकारी संस्थाओं और नगरीय निकाय संस्थाओं में चुने गए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपेंगे।