UP Assembly Election 2022: BJP व निषाद पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा आज
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद दमदार तरीके से तैयारी कर रही भारतीय जनता पार्टी सहयोगी दलों के साथ भी बेहतर तालमेल को लेकर गंभीर है। भाजपा ने इसी क्रम में शुक्रवार को अपने सहयोगी दल निषाद के साथ सीट के बंटवारे को लेकर सारी स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही सीट के बंटवारे का भी फैसला कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद की शुक्रवार को भेंट के बाद भाजपा व निषाद पार्टी के बीच सीटों को लेकर समझौते की घोषणा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।
कोर कमेटी की बैठक में भी मंथन
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर गुरुवार देर शाम भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हुए। इस बैठक में आगामी अभियान और कार्यक्रमों के अलावा निषाद पार्टी के संबंध में भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया।