Weather Updates: रविवार तक लगातार हो सकती है बारिश
नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर पश्चिम व पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश की संभावना है जो रविवार तक जारी रहेगा। ये राज्य हैं गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्व-मध्य और बंगाल की खाड़ी से लगने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र में 25 सितंबर तक चक्रवाती प्रवाह बनने की संभावना है। यह प्रवाह 48 घंटों के दौरान पश्चिमी-उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा। इसका प्रभाव ओडिशा में 26 सितंबर को देखने को मिलेगा और यहां बारिश की संभावना है।
अलीपुर मौसम विभाग ने सप्ताहांत में बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवात बनने की आशंका जताई है। दो चक्रवात बंगाल-ओडिशा तट की ओर बढ़ रहे हैं। एक के 26 सितंबर और दूसरे के 28 सितंबर को तटीय इलाकों से टकराने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, सोमवार को मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात भी बन सकता है।
23/09/2021: 05:40 IST; Light intensity intermittent rain/drizzle would occur over and adjoining areas of Karnal, Barwala, Jind (Haryana) during next 2 hours. pic.twitter.com/95waNJmwCO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 23, 2021