दर्दनाक : मासूम बच्चे की नाले में गिरकर मौत, यमुना प्राधिकरण पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा थाना क्षेत्र के कलूपुरा में घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान निम्स पुत्र मनवीर सिंह के रूप मे हुई है। ग्रामीणों ने बताया यमुना प्राधिकरण द्वारा गांव कलूपुरा में निर्मित नाले के पूर्ण रूप से पटाव ना होने के वजह से बच्चे के नाले में गिरने से मृत्यु हुई है ।
ग्रामीणों ने यमुना प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा प्राधिकरण द्वारा नाले की निकासी व साफ सफाई ना होने की वजह से नाले में पानी का स्तर अत्यधिक बढे होने के कारण हादसा हुआ। ग्रामीणो ने प्राधिकरण से मांग नाले की साफ सफाई व मृतक बच्चे के माता पिता को आर्थिक मदद करने की मांग की है और जल्द इस नाले की खुदाई कराकर पानी की निकासी कराई जाए।