COVID 19 India News: पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 हजार से ज्यादा मामले, 383 लोगों की मौत
नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में 186 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। देश में फिलहाल 3,01,989 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.90 प्रतिशत शामिल है। पिछले 24 घंटों में 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान साढे तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले 26 हजार मामले दर्ज किए गए थे और 252 लोगों की मौत हो गई थी।
India reports 26,964 new COVID cases, 34,167 recoveries, and 383 deaths in the last 24 hours
Active cases: 3,01,989 (lowest in 186 days)
Total recoveries: 3,27,83,741
Death toll: 4,45,768Total vaccination: 82,65,15,754 pic.twitter.com/2lkQeQCbRb
— ANI (@ANI) September 22, 2021