ग्रेटर नोएडा में आयोजित जागरण विमर्श यूपी एनसीआर आशाएं और चुनोतियाँ में लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोर्ट सेंटर एंड मार्ट में जागरण विमर्श के तहत ‘यूपी-एनसीआर: आशाएं और चुनौतियां’ विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है। बुधवार को दिनभर आयोजित होने वाले जागरण विमर्श के उद्घाटन सत्र को योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं। विमर्श में यूपी-एनसीआर में उद्योग-व्यापार, रोजगार से लेकर शिक्षा, सामाजिक समरसता, स्पो‌र्ट्स हब और कानून व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर चर्चा और सवाल-जवाब होंगे।

Jagran Forum 2021 LIVE :

  • हम यहां नई फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं, जिसकी औपचारिकता लगभग पूरी हो चुकी हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 5 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं।
  • ईज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में उत्तर प्रदेश 15 स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है और छठी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है। भविष्य में उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।
  • प्रदेश का प्रत्येक जनपद प्रत्येक प्राधिकरण अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी संस्थाएं पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरी ईमानदारी के साथ आमजन के लिए संवेदनशील बनते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने में आगे बढ़ रहे हैं।
  • अगले 5 वर्ष उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे
  • सूबे में हर स्तर पर समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ये समस्याएं हैं जो बरसों से लंबित थी और कभी इनको संज्ञान नहीं लिया गया। कभी सूबे में अराजकता सिर चढ़कर बोलती थी, लेकिन अब हर व्यक्ति उमंग और उत्साह के साथ उत्तर प्रदेश में बढ़ना चाहता है।
  • उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में कानपुर में मेट्रो का संचालन होगा।
  • यूपी की पहचान बदल चुकी है। उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करते ही अब अंधेरे नहीं उजाले से स्वागत होता है।
  • भय मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में सरकार ने सफलता पाई है।
  • कमरतोड़ गड्ढे वाले उत्तर प्रदेश की पहचान बदल चुकी है।
  • पहले देश अपने उपचार के लिए दिल्ली जाता था। कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के लोगों को भी सुविधाएं नहीं मिल पाई तो उस समय नोएडा में अपनी बीमारी के इलाज के लिए आना पड़ा।
  • देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य यूपी का चेहरा है गौतमबुद्धनगर और इस चेहरे ने बीते साढ़े 4 वर्ष में पूरे देश को संदेश दिया है। सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट गरीबों से जुड़ी योजनाएं सभी को आगे बढ़ाने के लिए शासन के प्रति बताएं किसी से छुपी नहीं हैं।यही कारण है जब पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी से पस्त थी, तब भी हमने काम किया।
  • एनसीआर का क्षेत्र अलग-अलग कारणों से जाना जाता है। खास तौर पर गौतम बुद्धनगर जनपद को पूर्व के मुख्यमंत्रियों द्वारा अभिशप्त माना जाता था। हमने इस रूढ़ि को तोड़ा है।
  • सुरक्षा, सुशासन और विकास के सरकार के एजेंडे का लाभ एनसीआर को भी मिल रहा है।
  • कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू हुआ है जो शाम साढ़े चार बजे तक अलग-अलग सत्र में होगा।
  • केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री इस दौरान संबोधित करेंगे।
  • वक्ताओं से प्रश्नोत्तर काल भी होगा।
  • कार्यक्रम में प्रवेश इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट के गेट नंबर तीन से मिलेगा।
  • जागरण विमर्श का उद्घाटन सत्र सुबह दस बजे से होगा।
  • एक घंटे के सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘यूपी-एनसीआर में विकास की संभावनाओं व चुनौतियां’ पर विचार रखेंगे।
  • जागरण विमर्श में उपस्थित अतिथियों के सवालों का भी मुख्यमंत्री जवाब देंगे और यूपी-एनसीआर के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।
  • एनसीआर का वर्तमान परिदृश्य और सामाजिक समरसता

एनसीआर मिनी भारत है। यहां विभिन्न राज्यों के अलग-अलग धर्म, जाति के लोग रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ‘सामाजिक समरसता में एनसीआर का वर्तमान परिदृश्य’ विषय को जागरण विमर्श में एक सत्र के रूप में शामिल किया गया है। इस सत्र को केंद्रीय मंत्री, अल्पसंख्यक मामले मुख्तार अब्बास नकवी संबोधित करेंगे।

यह भी देखे:-

G.L. BAJAJ : नवनिर्मित भव्य आडिटोरिएम का हुआ उद्घाटन
शिकंजा : यूपी पुलिस आज मुख्तार को लेने जाएगी पंजाब, सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी
ग्रेनो न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार रविंदर जयंत को 8th भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड 2018 से नवाजा गया
SUMMER CAMP - MASTI TIME AT RYAN GREATER NOIDA
शहर का नाम किया रोशन , ग्रेटर नोएडा की नीलमणि शर्मा बनी जज, ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम में 14 वां रैंक...
बेटी ने दूसरी जाति के लड़के से शादी की तो परिजनों ने उठाया ये खौफनाक कदम
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने मकनपुर खादर गाँव में स्वच्छता अभियान शुरू किया
PM की आलोचना : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तीसरे पक्ष के कहने पर एफआईआर रद्द नहीं कर सकते
गुरुकुल के बटुकों ने लिया माँ सरस्वती का आशीर्वाद
आज का पंचांग, 17 जून 2020, जानिए शुभ व अशुभ मुहूर्त
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, सीएम केजरीवाल ने मांगी केंद्र से मदद
ग्रेटर नोएडा: भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव का शुभारंभ
जानिए गौतमबुद्ध नगर के CONTAINMENT ZONE , डीएम ने किया TWEET
अब NOIDA JAL ऐप से जमा कर सकेंगे पानी का बिल: आवंटियों को मिलेगा फायदा, गूगल प्ले स्टोर से करे डा...
साहित्य का एक और सूरज कोरोना के चलते अस्त, प्रसिद्ध कवि कुंवर बैचैन की मौत, कवियों में शोक 
यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना की तारीख बढ़ाई, लॉटरी से होगा आवंटन