सीएम योगी को ज्ञापन देने दादरी की ओर कूच करेंगे इन गाँवों के किसान, पढ़ें पूरी खबर
- किसानों की मुख्यमंत्री से आज तका वार्ता नहीं कराए जाने से नाराज किसानों ने लिया निर्णय
डीएमआईसी एवं डीएफसीसी तथा अंसल बिल्डर व हाई टेक बिल्डर आदि परियोजनाओं आदि परियोजनाओं से प्रभावित सैकड़ों गांवों के किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ दिए जाने एवं महाराष्ट्र की तर्ज पर स्थानीय इकाइयों में युवाओं को 80% रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर कल दादरी आ रहे मुख्य मंत्री योगी से वार्ता कराए जाने की मांग को लेकर किसान कल पल्ला- पाली, चिटहेरा, कठेहरा व बोड़ाकी सहित कैमराला भोगपुर रामगढ़ बील अकबरपुर दतावली नई बस्ती मिलक आनंदपुर तथा बढ़पुरा कुड़ी खेड़ा बंबावड़ महावड दुजाना कचैडा तथा दरियाई आदि गांवों से कल दादरी में मुख्यमंत्री द्वारा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण का शुभ कार्य हो जाने के तुरंत बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने के लिए हजारों की संख्या में पैदल मार्च करेंगे।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि 6 माह पूर्व जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हुए आंदोलन के बाद मुख्य मंत्री से 1 महीने में वार्ता कराए जाने का भरोसा दिया था परंतु अभी तक भी वार्ता नहीं कराई गई है, अब जबकि मुख्य मंत्री स्वयं जनपद में आ रहे हैं तो किसानों की वार्ता जरूर कराई जानी चाहिए।