जी.एन.आइ.ओ.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स   मे  “सक्सेस मंत्रास -बिग जर्नी बिगिन विद  स्माल स्टेप्स ”  पैनल चर्चा  का आयोजन

आज दिनांक 21 सितम्बर   2021 को  जी.एन.आइ.ओ.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स   मे  “सक्सेस मंत्रास -बिग जर्नी बिगिन विद  स्माल स्टेप्स “ पैनल चर्चा  का आयोजन किया गया l सभी गणमान्य उपस्थित व्यक्तियों  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह में भाग लिया और माता सरस्वती की वंदना की I

चेयरमैन  राजेश गुप्ता जी ने जीएनआईओटी संस्थानों के समूह की ओर से सभी गणमान्य व्यक्तियों और उद्योग के दिग्गजों का इस पैनल चर्चा में स्वागत किया उन्होंने कहा  कि-बड़ी यात्रा छोटे कदमों से शुरू होती है” उनके अनुसार संस्थान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक एवं व्यवसायिक पेशेवरों का ऐसा समूह उत्पन्न करना है जो मानव संसाधन विकास के साथ-साथ मानव मूल्यों के संवर्द्धन में भी अपना योगदान दें जिससे हम सुगठित, संगठित और समृद्ध व संपन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकें।उन्होंने पैनल चर्चा के द्वारा  शिक्षा क्षेत्र में किया जा रहा ये हमारा सूक्ष्म प्रयास एक दिन भारत को विश्वगुरु के सिंहासन पर पुनः स्थापित करेगा। और हमारे विद्यार्थी राष्ट्रध्वज के साथ-साथ हमारी संस्थान के नाम का परचम विश्व पटल पर लहरायेंगे। ऐसा हम विश्वास रखते हैं।

डायरेक्टर एमबीए डॉ. सविता मोहन ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया  उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि  जैसा कि थॉमस फॉक्सवेल ने कहा है कि साधारण प्रतिभा और असाधारण दृढ़ता के साथ जीवन में सभी चीजें हासिल की जा सकती हैं, जैसा कि आज हमारी संस्था में भारतवर्ष के लगभग प्रत्येक प्रदेश से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा श्रेष्ठ वेतनमान का रोजगार पाकर राष्ट्र और समाज की सेवा करते हैं तथा विदेशों में भी राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करते हैं।

कार्यक्रम के प्रथम पैनलिस्ट  जीवंत व्यक्तित्व  पुनीत अग्रवाल , पुष्पांजलि ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जी ने  कहा कि उभरती हुई तकनीकी, डिजिटलाइजेशन, इंजीनियरिंग में कैरियर की संभावनाएं, उद्योगों और शैक्षणिक के बीच का अंतर एवं सामंजस्य पर अपने अनुभव साझा करते हुए सभी विद्यार्थिओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने  कहा कि हम सभी को वर्तमान मे जीने कि आवश्यक्ता है तथा उन्होंने  समय के महत्व पर विशेष जोर दिया I

कार्यक्रम के द्वितीय पैनलिस्ट पुनीत भटनागर-निदेशक टेकफोर इंजीनियरिंग जी ने कहा कि  सफलता प्राप्त करने के लिए हमें जीवन में आत्म अवलोकन  तथा अपनी छुपी हुई प्रतिभाओ को समझने की आवश्यकता हैI

कार्यक्रम के तृतीया पैनलिस्ट  राजीव केंटल प्रेसीडेंट  अमर उजाला लिमिटेड ने सफलता के लिए वर्क लाइफ बैलेंस  तथा  रेस्पेक्ट वैल्यू सिस्टम एवं जीवन मे अनुसाशन के मूल्यों पर विशेष जोर दिया I

कार्यक्रम के पैनलिस्ट  रमेश बटलिश मैनेजिंग पार्टनर- फिटजी नोएडा और मेंटर- फिटजी ईस्ट दिल्ली जो कि न केवल एक प्रशिक्षक बल्कि कुशल कैरियर विशेषज्ञ और प्रेरक हैं जी ने कहा कि सक्सेस व्यक्ति की क्षमता और हुनर मे सही सामजस्य स्थापित करने पर प्राप्त  होती है I

एफडीडीआई, नोएडा से स्वर्ण पदक विजेता और गोल्डन बूट पुरस्कार से सम्मानित  सुमन नायक, उपाध्यक्ष, निप्पॉन ऑडियोट्रोनिक्स प्रा। लिमिटेड ने कहा कि सफलता का दायरा व्यक्ति दर व्यक्ति तथा परिस्थति के अनुसार बदलता रहता है , उन्होंने सक्सेस एवं सटिस्फैक्शन के अन्तर्निहित होने पर विशेष जोर दिया I

डायरेक्टर एम. बी.ए डॉ सविता मोहन ने सभी पैनलिस्ट  को बधाई दी उन्होंने पैनलिस्ट द्वारा दिए गए ज्ञान की सराहना एवं समीक्षा की व् कहा कि आज उद्योग और शैक्षिक  दोनों को एक सहयोगी दृष्टिकोण के साथ  काम करना है ताकि छात्रों को उद्योग के लिए तैयार किया जा सकेI

इस अवसर पर  डॉ  धीरज  गुप्ता , डायरेक्टर  जी.एन.आइ.ओ.टी  इंजीनियरिंग   इंस्टिट्यूट, डॉ  अरुण  कुमार  सिंह, डायरेक्टर  ग्रेटर  नॉएडा  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  मैनेजमेंट  स्टडीज , डॉ  दिलीप   सिंह, डायरेक्टर  ग्रेटर  नॉएडा  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  प्रोफेशनल  स्टडीज, श्री रोहित पांडेय, हेड ट्रेनिंग & प्लेसमेंट सेल  एवं डॉ  अविजित  डे , हेड  जी.एन.आइ.ओ.टी एम.बी.ए इंस्टिट्यूट उपस्थित रहे I

 

 

यह भी देखे:-

RYAN INTERNATIONAL SCHOOL, GREATER NOIDA FELICITATED INTERNATIONAL TAEKWONDO CHAMPIONS
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
गलगोटियास विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह, देश के लिए बलिदान देने वालों को कोटि-कोटि नमन: ...
टूटी सड़कों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा विधायक गहरी नींद में सोए हुए हैं : मनोज चौधरी
जी.एल. बजाज में स्थापित हुआ भारत का पहला एक्सटेन्ड रियलिटी सेंटर
कैबिनेट प्राविधिक मंत्री जतिन प्रसाद ने छात्राओं के साथ किया  शैक्षणिक संवाद 
लॉयड इंस्टीट्यूट में हुआ उच्च शिक्षा में गुणवत्ता हेतु एनएएसी कार्यशाला का आयोजन
The Central Library, ITS Engineering College Greater Noida organised a training programme for studen...
गलगोटिया विश्विद्यालय : मीडिया विभाग के छात्रों ने जाना रेडियो जॉकी में है उज्ज्वल कैरियर
ईशान आयुर्वेदिक कॉलेज में होगा विश्व आयुर्वेदिक महाकुंभ का आयोजन
शारदा विश्वविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
ग्यानेकोलॉजी और आईवीएफ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. सोनाली गुप्ता सम्मानित
शारदा विश्विद्यालय में बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन, चांसलर पी.के . गुप्ता ने चयनित खिलाडिय...
Narges Mohammadi : नरगिस ने जीता साल का नोबल शांति पुरस्कार, 31 साल से कैद हैं सलाखों के पीछे
समसारा विद्यालय में यातायात के नियमों पर कार्यशाला का आयोजन
पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन