जी.एन.आइ.ओ.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स   मे  “सक्सेस मंत्रास -बिग जर्नी बिगिन विद  स्माल स्टेप्स ”  पैनल चर्चा  का आयोजन

आज दिनांक 21 सितम्बर   2021 को  जी.एन.आइ.ओ.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स   मे  “सक्सेस मंत्रास -बिग जर्नी बिगिन विद  स्माल स्टेप्स “ पैनल चर्चा  का आयोजन किया गया l सभी गणमान्य उपस्थित व्यक्तियों  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह में भाग लिया और माता सरस्वती की वंदना की I

चेयरमैन  राजेश गुप्ता जी ने जीएनआईओटी संस्थानों के समूह की ओर से सभी गणमान्य व्यक्तियों और उद्योग के दिग्गजों का इस पैनल चर्चा में स्वागत किया उन्होंने कहा  कि-बड़ी यात्रा छोटे कदमों से शुरू होती है” उनके अनुसार संस्थान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक एवं व्यवसायिक पेशेवरों का ऐसा समूह उत्पन्न करना है जो मानव संसाधन विकास के साथ-साथ मानव मूल्यों के संवर्द्धन में भी अपना योगदान दें जिससे हम सुगठित, संगठित और समृद्ध व संपन्न राष्ट्र का निर्माण कर सकें।उन्होंने पैनल चर्चा के द्वारा  शिक्षा क्षेत्र में किया जा रहा ये हमारा सूक्ष्म प्रयास एक दिन भारत को विश्वगुरु के सिंहासन पर पुनः स्थापित करेगा। और हमारे विद्यार्थी राष्ट्रध्वज के साथ-साथ हमारी संस्थान के नाम का परचम विश्व पटल पर लहरायेंगे। ऐसा हम विश्वास रखते हैं।

डायरेक्टर एमबीए डॉ. सविता मोहन ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया  उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि  जैसा कि थॉमस फॉक्सवेल ने कहा है कि साधारण प्रतिभा और असाधारण दृढ़ता के साथ जीवन में सभी चीजें हासिल की जा सकती हैं, जैसा कि आज हमारी संस्था में भारतवर्ष के लगभग प्रत्येक प्रदेश से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा श्रेष्ठ वेतनमान का रोजगार पाकर राष्ट्र और समाज की सेवा करते हैं तथा विदेशों में भी राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करते हैं।

कार्यक्रम के प्रथम पैनलिस्ट  जीवंत व्यक्तित्व  पुनीत अग्रवाल , पुष्पांजलि ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जी ने  कहा कि उभरती हुई तकनीकी, डिजिटलाइजेशन, इंजीनियरिंग में कैरियर की संभावनाएं, उद्योगों और शैक्षणिक के बीच का अंतर एवं सामंजस्य पर अपने अनुभव साझा करते हुए सभी विद्यार्थिओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने  कहा कि हम सभी को वर्तमान मे जीने कि आवश्यक्ता है तथा उन्होंने  समय के महत्व पर विशेष जोर दिया I

कार्यक्रम के द्वितीय पैनलिस्ट पुनीत भटनागर-निदेशक टेकफोर इंजीनियरिंग जी ने कहा कि  सफलता प्राप्त करने के लिए हमें जीवन में आत्म अवलोकन  तथा अपनी छुपी हुई प्रतिभाओ को समझने की आवश्यकता हैI

कार्यक्रम के तृतीया पैनलिस्ट  राजीव केंटल प्रेसीडेंट  अमर उजाला लिमिटेड ने सफलता के लिए वर्क लाइफ बैलेंस  तथा  रेस्पेक्ट वैल्यू सिस्टम एवं जीवन मे अनुसाशन के मूल्यों पर विशेष जोर दिया I

कार्यक्रम के पैनलिस्ट  रमेश बटलिश मैनेजिंग पार्टनर- फिटजी नोएडा और मेंटर- फिटजी ईस्ट दिल्ली जो कि न केवल एक प्रशिक्षक बल्कि कुशल कैरियर विशेषज्ञ और प्रेरक हैं जी ने कहा कि सक्सेस व्यक्ति की क्षमता और हुनर मे सही सामजस्य स्थापित करने पर प्राप्त  होती है I

एफडीडीआई, नोएडा से स्वर्ण पदक विजेता और गोल्डन बूट पुरस्कार से सम्मानित  सुमन नायक, उपाध्यक्ष, निप्पॉन ऑडियोट्रोनिक्स प्रा। लिमिटेड ने कहा कि सफलता का दायरा व्यक्ति दर व्यक्ति तथा परिस्थति के अनुसार बदलता रहता है , उन्होंने सक्सेस एवं सटिस्फैक्शन के अन्तर्निहित होने पर विशेष जोर दिया I

डायरेक्टर एम. बी.ए डॉ सविता मोहन ने सभी पैनलिस्ट  को बधाई दी उन्होंने पैनलिस्ट द्वारा दिए गए ज्ञान की सराहना एवं समीक्षा की व् कहा कि आज उद्योग और शैक्षिक  दोनों को एक सहयोगी दृष्टिकोण के साथ  काम करना है ताकि छात्रों को उद्योग के लिए तैयार किया जा सकेI

इस अवसर पर  डॉ  धीरज  गुप्ता , डायरेक्टर  जी.एन.आइ.ओ.टी  इंजीनियरिंग   इंस्टिट्यूट, डॉ  अरुण  कुमार  सिंह, डायरेक्टर  ग्रेटर  नॉएडा  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  मैनेजमेंट  स्टडीज , डॉ  दिलीप   सिंह, डायरेक्टर  ग्रेटर  नॉएडा  इंस्टिट्यूट  ऑफ़  प्रोफेशनल  स्टडीज, श्री रोहित पांडेय, हेड ट्रेनिंग & प्लेसमेंट सेल  एवं डॉ  अविजित  डे , हेड  जी.एन.आइ.ओ.टी एम.बी.ए इंस्टिट्यूट उपस्थित रहे I

 

 

यह भी देखे:-

AKTU का परीक्षा परिणाम घोषित
हरलाल संस्थान ने मनाया 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह
ग्लोबल इंस्टीट्यूट में होली मिलन एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खूब रही धूम
आईआईएमटी की छात्रा ने किया सीसीएसयू में टॉप, मिलेगा गोल्‍ड मेडल
जिले में 21- 22 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे, डीएम के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने ...
शासन को सौंपी रिपोर्ट: फर्जी शिक्षक भर्ती व भुगतान में वित्त सेवा के अफसरों की बर्खास्तगी तय
कीर्तिमान : गलगोटियाज यूनिवर्सिटी  में अब तक का सबसे अधिक प्लेसमेंट ऑफर 
मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने धूम-धाम से मनाया लोहड़ी का पर्व
आईआईएमटी : डॉक्यू फेस्ट में पीपल्स कॉलेज भोपाल और एमिटी यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी
गलगोटिया विश्वविद्यालय में होगा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023 का आयोजन
शारदा यूनिवर्सिटी एल्यूमिनी एसोसिएशन के नए मेंबर्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन
गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस पर दिया जाएगा गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
समसारा स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस समारोह
फुटबॉल और स्केटिंग में वनस्थली पब्लिक स्कूल की टीम रही अव्वल, जीता स्वर्ण पदक
केन्दीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सीबीएसई 12 वीं की टॉपर रक्षा गोपाल को सम्मानित किया