ग्रेटर नोएडा के तीन लाख टन कूड़े के निस्तारण की बड़ी पहल

–लखनावली में ग्रेटर नोएडा के पहले रेमेडिएशन प्लांट का शुभारंभ
–एसीईओ ने दीपचंद्र ने मंगलवार को फीता काटकर किया शुरू
–लखनावली में एकत्रित कूड़े को दो साल में निस्तारित करने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए बड़ी पहल की है। ग्रेटर नोएडा का पहला रेमेडिएशन प्लांट (कूड़ा प्रसंस्करण केंद्र) मंगलवार को लखनावली में शुरू हो गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र ने मंगलवार को इसका शुभारंभ किया।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा से रोजाना निकलने वाले करीब 250 टन कूड़े को लखनावली में डंप किया जाता है। यहां पर तीन लाख टन से अधिक कूड़ा जमा हो चुका है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर इस कूड़े को निस्तारित करने के लिए रेमेडिएशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। रेमेडिएशन प्लांट लगाने के लिए टेंडर के जरिए ब्राजील की कंपनी लारा का चयन किया गया । इस कंपनी ने भारतीय कंपनी एवियन एमरो के साथ मिलकर कूड़ा निस्तारित करने के लिए अनुबंध किया। दोनों कंपनियों ने मिलकर लखनावली में प्लांट तैयार किया, जिसे मंगलवार से शुरू कर दिया। यहां पर लगी पावर स्कैनर, ट्रॉमेल और वेइंग ब्रिज आदि मशीनों को शुरू किया गया। इस मौके पर एसीईओ दीपचंद्र ने कहा कि शहरीकरण का सबसे बड़ी चुनौती कूड़े का उचित प्रबंधन है। ग्रेटर नोएडा ने इस ओर बड़ा कदम उठाया है। लखनावली में एकत्रित कूड़े का प्रबंधन करना बहुत जरूरी था। मानव स्वास्थ्य के लिए भी यह उपयोगी है। लखनावली में डंप कूड़े में से किचन वेस्ट को अलग कर खाद बनाया जाएगा जिसका उपयोग प्राधिकरण अपनी बागवानी के लिए भी करेगा। इससे करीब 50 फीसदी कूड़ा खत्म हो जाएगा। शेष 50 फीसदी कूड़े में से प्लास्टिक वेस्ट को अलग कर रीसाइकिलिंग प्लांट को भेज दिया जाएगा। वहां आरडीएफ (प्रमुखतः प्लास्टिक वेस्ट) से फ्यूल या मल्टी लेयर बोर्ड बनेंगे, जिससे कुर्सी, बेंच, ट्री गार्ड जैसे उत्पाद बन सकेंगे। कंस्ट्रक्शन से जुड़े अवशेष का इस्तेमाल सड़कें बनाने और गड्ढे भरने में हो सकेगा। दो साल में लखनावली में डंप कूड़े को साफ करने की योजना है। प्लांट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे, जिससे प्राधिकरण को भी पता चल सकेगा कि कितना कूड़े का निस्तारण किया गया। इतना ही नहीं, प्लांट में कूड़े के निस्तारण प्रक्रिया पर ग्रेटर नोएडा के निवासी भी प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए नजर रख सकेंगे। इस प्रसंस्करण प्लांट के शुरू होने से ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर एवियन एमरो के प्रतिनिधियों की तरफ से प्राधिकरण के एसीईओ दीपंचद्र, डीजीएम सलिल यादव व ई एंड वाई के प्रतिनिधियों को पौधे भी भेंट किए गए।
—————-
प्लास्टिक वेस्ट से बनेगा ईंधन, एनटीपीसी को होगी सप्लाई
——————————————————————
–खाद का उपयोग हरियाली बढ़ाने में और मिट्टी से सड़कें बनेंगी
——————————————————————–
ग्रेटर नोएडा। लखनावली में बायो रेमेडिएशन प्लांट से कूड़े को प्रोसेस करने पर खाद, आरडीएफ व मिट्टी मिल सकेगी। कुल कूड़े में से करीब 50 फीसदी मिट्टी, 20 फीसदी खाद, 20-25 फीसदी आरडीएफ व 05 फीसदी इनर्ट वेस्ट मिलने का आकलन है।
आरडीएफ (रिफ्यूज ड्राइव्ड फ्यूल, प्रमुखतः प्लाटिस्टक वेस्ट) का इस्तेमाल फ्यूल बनाने में होगा। इस फ्यूल का इस्तेमाल एनटीपीसी करने को तैयार है। उससे बातचीत चल रही है। उससे करार जल्द होने की उम्मीद है। एनटीपीसी इसका इस्तेमाल ऊर्जा के उत्पादन में करेगा। इससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आमदनी भी होगी। वहीं, इस प्लांट से रोजाना 10 ट्रक से अधिक मिट्टी निकलेगी, जिसका इस्तेमाल छह प्रतिशत आबादी प्लॉट को विकसित करने व अन्य सड़कें बनाने में किया जाएगा। इस प्लांट से निकलने वाले खाद को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर की हरियाली बढ़ाने में उपयोग करेगा। इनर्ट वेस्ट को लैंडफिल साइट पर डंप किया जाएगा।
—————

यह भी देखे:-

ग्रेनो सीईओ ऋतु महेश्वरी ने 200 टॉयलेट सीट लगाने के मिशन का किया आगाज
थिएटर कलाकार विक्की गौतम ने बचपन के दोस्त को ईद की दी बधाई , फोटो शेयर किया 
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगे वोट
महेश बरेला बने जिला रालोद गौतमबुद्धनगर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
गौतम बुद्ध नगर: दिव्यांगजन को नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पाने का मौका, अब ऑनलाइन करें आवेदन
जहांगीरपुर: छात्र -छात्राओं ने निकाली स्वच्छता अभियान रैली 
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई , पढ़ें पूरी खबर
साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सहायता ग्रुप ने जरूरत मंद मजदूरों के बच्चो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस 
ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के बच्चों ने किकबॉक्सिंग में परचम लहराया, झटके गोल्ड मेडल
युनाइटेड कॉलेज मे 200 पौधो का हुआ वृक्षारोपण
जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों से मिले डीएम मनीष कुमार वर्मा, किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण ...
गुरुकुल के बटुकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग
रिश्वत मांगने के आरोप में चौकी प्रभारी व दारोगा नपे, एसएसपी लव कुमार ने किया निलंबित
गुमशुदा बच्चों को तलाशने ऑपेरशन मुस्कान - 3 शुरू, एसएसपी लव कुमार ने 21 टीम का किया गठन
भाजपा गौतमबुद्धनगर ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढाना सामजिक सहायता ग्रुप की पहल,वैक्सीनेशन रेजिस्ट्रेशन के लिए करेगा...