अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मौत की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबाई से जांच के लिए अधिवक्ता सुनील चौधरी की ओर से एक याचिका हाईकोर्ट में डाली गई है। याचिका के माध्यम से जिले के डीएम और एसएसपी को तत्काल बर्खास्त कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को सुपुर्द करने की मांग की गई है। अधिवक्ता की ओर से कुछ अधिकारियों पर भी इस मामले में मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। कहा कि बिनी सीबीआई के पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच नहीं की जा सकती। स्थानीय पुलिस अधिकारी मामले में लीपापोती कर सकते हैं।
मौनी महाराज ने भी की निष्पक्ष जांच की मांग
उधर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के संदिग्ध मौत पर अग्नि अखाड़े के संत और अमेठी संत परमहंस सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने भी जांच की मांग की है। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि के ब्रह्मलीन होने पर दुख जताया। कहा कि महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत से पूरा संत समाज ही नहीं पूरा देश आहत है, इसलिए इस मामले में उन्होंने सरकार से उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। मौनी महाराज ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।