CM Yogi Visits Bijnore: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेडिकल कालेज का शिलान्यास
बिजनौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बिजनौर का दौरा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे ग्राम मधुसूदनपुर देवीदास में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में उनका हैलीकॉप्टर उतरेगा। मुख्यमंत्री 1.35 बजे हेलीपैड से सीधे कॉलेज शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री 1.38 बजे पास में ही जनसभा के मंच पर पहुंचेंगे।
मंच में रहेंगे 24 लोग
1.40 बजे मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि एवं जिला नेतृत्व मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत करेंगे। 1.50 बजे मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 24 लोगों को मंच पर पहुंचने की अनुमति जारी की गई है। प्रेस के लिए सूचना विभाग की ओर से पास जारी किए गए हैं।