किसान महापंचायत आज: सीतापुर से अवध में आंदोलन को मजबूत करने की कोशिश,
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान आंदोलन के अगुवा राकेश टिकैत आज सीतापुर के आरएमपी इंटर कालेज मैदान पर किसान महापंचायत करेंगे। वह अवध क्षेत्र में आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए किसानों को संबोधित करेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। कई पड़ोसी जिलों सहित गैर प्रांत के किसानों की पंचायत में आने की उम्मीद है। आयोजन के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता देर शाम तक तैयारियों में जुटे रहे।
किसान आंदोलन के अगुवा राकेश टिकैत की किसान महापंचायत सोमवार को आरएमपी इंटर कालेज मैदान पर होगी। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पांडाल लगाने समेत वाहनों की पार्किंग आदि के लिए व्यवस्था की गई।
संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू, उमेश पांडे, ऋचा सिंह, गुरुपाल सिंह, किसान नेता सरदार निर्भय सिंह, शिव प्रकाश सिंह, अल्पना सिंह, अंबुज श्रीवास्तव आदि लोग किसान पंचायत को सफल बनाने लिए पड़ोसी जनपदों हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी के साथ ही मैगलगंज, गोला आदि स्थानों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
उत्तराखंड के रूद्रपुर से किसानों का जत्था आने की उम्मीद है। संगतिन किसान मजदूर संगठन की अगुवा ऋचा सिंह ने बताया कि पंचायत सफल बनाने के लिए ‘मजदूर किसान एकता जिंदाबाद’ का नारा दिया गया है। बताया कि पर्यावरणविद् और जनआंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय की अग्रदूत नर्मदा घाटी की आवाज मेधा पाटकर आ चुकी हैं।
बिसवां में बुद्धिजीवियों एवं समाज के जागरूक जनों के साथ उन्होंने जनसंवाद किया है। वह किसान पंचायत को संबोधित करेंगी। राकेश टिकैत की अुगवाई के लिए हरदेव सिंह, देवेन्द्र सिंह, कमलप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, ज्योति रत्नम एवं मतीन खां आदि किसान नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं