Coronavirus in India: देश में आए कोरोना के 30 हजार से अधिक नए मामले
नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच नए मामले बीते कुछ दिनों फिलहाल 30 हजार के आस पास हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 30,256 नए मामले पाए गए। इस दौरान 295 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 43,938 लोग ठीक होकर घर लौट गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,18,181 है वहीं रिकवर होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या 3,27,15,105 हो चुकी है। वहीं 4,45,133 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
केरल में सबसे अधिक मामले
केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बीते एक दिन में आए कोरोना के कुल 30,256 मामलों में से करीब 20 हजार मामले अकेले केरल से आए हैं। केरल में बीते 24 घंटों में कोराना के 19,653 मामले सामने आए हैं।