दरयाव आदर्श शिक्षा समिति ने 27 गांवों के लोगों के साथ एक मतदाता मंथन अभियान का किया आयोजन
दरयाव आदर्श वन्स शिक्षा समिति के तत्वाधान में एडवोकेट संजय सिंह के आवास पर 27 गांवों के लोगों के साथ एक मतदाता मंथन अभियान का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता बाबा प्रेम सिंह जी ने की मीटिंग में Dr. Suresh नागर ने बताया कि हमारा संविधान हमें वोट डालने का अधिकार देता है और संविधान के अनुच्छेद 325 व 326 के अनुसार प्रत्येक वयस्क को मताधिकार प्राप्त है और अमीर और ग़रीब के वोट की ताक़त समान है इसलिए हमें लोकतंत्र को मज़बूती देने क़े लिए सदैव ही ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करना चाहिए तथा लोगों के इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। आप किसी भी पार्टी को वोट करें लेकिन वोट अवश्यकरेक्योंकि वोट लोकतंत्र की ताक़त हे।Advocate Sanjay Singh ने बताया कि हम सब मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे तथा लोगों को इसकी गंभीरता के प्रति जागरूक करेंगे।सभी गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे तथा मतदाता मंथन अभियान को मज़बूती देने की सपथ ली।
मीटिंग में महाशय अंतराम ,धर्मपाल, रामकिसन ,कालूराम ,रतिराम एवं सुभास सहित काफ़ी लोग मौजूद रहे।