किसान जनहित सेवा समिति ने रोजगार पर विचार गोष्ठी की आयोजित
किसान जनहित सेवा समिति ने रोजगार पर विचार गोष्ठी की आयोजित
बिलासपुर(खालिद सैफी):शनिवार को किसान जनहित सेवा समिति द्वारा गांव सिरसा प्रमोद प्रधान के आवास परिसर में रोजगार पर विचार गोष्ठी का आयोजन दुल्लीचंद शर्मा की अध्यक्षता व हरिओम शर्मा के संचालक शनिवार में की गई। समिति के राष्टीय अध्यक्ष ने किसानों की लड़ाई उच्च स्तर पर उठाने का निर्णय लेते हुए किसानों के चार फीसदी प्लाट, आबादी, बैक लीज व कम्पनी में स्थानीय युवकों की रोजगार की मांग मजबूती देने के लिए युवाओं का आह्वान किया। इस दौरान प्रमोद प्रधान सिरसा को सर्वसम्मति से जिला गौतम बुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। प्रमोद प्रधान ने बताया स्थानीय युवकों को कम्पनी में रोजगार के लिए लम्बे समय से संघर्ष किया जा रहा है। समिति के माध्यम से संघर्ष को बल मिलेगा। जमीन स्थानीय लोगों की तो रोजगार में स्थानीय युवकों से भेदभाव के विरुद्ध समिति तेज करेगी। इस मौके पर सतपाल प्रधान, खड़क सिंह हवलदार, सुरेश वर्मा, चमन शर्मा, हरवीर भाटी, राकेश लोधी, सुमित ठाकुर, इसाक सोलंकी, किशन शर्मा, मनवीर चौहान आदि मौजूद रहे।